Saturday, 1 March 2008

अपने घर का बजट बनाने से क्या फायदा-हिंदी शायरी

गृहणी ने गृहस्वामी से कहा

''आज मैंने महिलाओं की

एक किताब में पढा कि

घर का खर्च भी बजट बनाकर करना चाहिए''

गृहस्वामी ने कहा

''बजट बनाने के लिए भी

कागज़ और पेन चाहिए

जो अपने बजट में नहीं आ सकतीं

पड़ोस से उधार लेकर अख़बार और किताब

जो तुम पढ़कर बढाती हो ज्ञान

उसका भी नहीं हो सकता इंतजाम

मेरे पास समय नहीं है काम से फुरसत

तुम अगर बजट बनाओगी

बाजार तो जाना है मुझे

तुम तो नहीं जाओगी

तुम्हारे बजट से बाजार नहीं चलता

उसके बजट से हमारा घर चलता

इसलिए यह सब भूल जाओ

बजट बनाने का शौक नहीं हो सकता पूरा

उसके लिए जगह भी वैसी ही चाहिए

अपने लिए बनाया तो, हमें क्या फायदा

ऐसी जगह बैठें

जहाँ बनाएं हम और जमाने को उस पर चलना चाहिए

--------------------------------------------

1 comment:

Udan Tashtari said...

बहुत बढ़िया-उत्तम है.