Sunday, 9 March 2008

फिर भी तमाशा चल रहा है-हिंदी शायरी

चमकता हुआ झूठ सब तरफ चमक रहा है
तेज रौशनी से लोगों की आँखें
चकाचौंध में बंद हो जातीं
पूरे समाज का कदम बहक रहा है
सड़कों पर हो गयी है खामोशी
तमाशों का काम अब बंद कमरों में हो रहा है

मदारी अब रास्ते में आवाज देकर
नहीं बुलाता लोगों की भीड़
बन्दर-बंदरिया का नाच देखने के लिए
इंसानी बुत तैयार हैं
अपने करतब दिखाने के लिए
अब मशीने आवाज करतीं हैं
लोगों को बुलाने के लिए
शोर मचता है कई दिन पहले
कहते हैं शो पर
तमाशा चल रहा है
---------------------------

अपने दुख भूल जाना चाहिए
जब इतने तमाशे दिखाए जा रहे हैं
पर आम आदमी के दुख दर्दों का
सिलसिला फिर भी नहीं थमता
किसी भूखे का पेट बिना रोटी के बिना
नहीं भर सकता
रोगी का इलाज बिना दवा के नहीं हो सकता
ताज्जुब होता है यह देखकर
फिर भी आजकल के मदारी
तमाशों से घर भरते जा रहे हैं
------------------------------------

No comments: